उज्जैन में मिला 1 हजार साल पुराने शिव मंदिर का गर्भगृह, परमार कालीन शिलालेख दिखे

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में मिला 1 हजार साल पुराने शिव मंदिर का गर्भगृह, परमार कालीन शिलालेख दिखे

उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के कलमोड़ा गांव में पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) को खुदाई में 1 हजार साल पुराने शिव मंदिर (Shiva temple) के अवशेष मिले हैं। खुदाई में मंदिर में स्थापित शिवलिंग बाहर दिखने लगा है। आयुक्त पुरातत्व के निर्देशन में डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल द्वारा चल रही खुदाई के दौरान ये धरोहर मिली है। परमारकालीन इस मंदिर में स्थापित जलहरि, नंदी, कलश आदि के अवशेष खुदाई में मिले हैं। दरअसल एक साल पहले जब इस जगह की खुदाई शुरू की गई तो अंदाजा लगाया गया था कि यहां गर्भगृह हो सकता है।



मंदिर के अवशेष मिले : बड़नगर तहसील के गांव कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग के वाकणकर शोध संस्थान द्वारा खुदाई करवाई जा रही है। खुदाई के दौरान यहां जमीन से मंदिर के अवशेष मिले हैं। परमारकालीन मंदिर बताया जा रहा है।  यह शिव मंदिर बताया जा रहा है जिसमें स्थापित जलाधारी, नंदी, कलश आदि के अवशेष खुदाई में मिले हैं। इन अवशेषों को निकालने के लिए खुदाई की जा रही है। जिस मंदिर के अवशेष मिले हैं वह एक हजार साल पुराना बताया जा रहा है। अवशेषों में अब तक गर्भगृह तक का पता चल चुका है। 



खुदाई में मंदिर का विशाल प्रांगण मिला : मंदिर के कलश के अवशेष भी खुदाई में मिले हैं। नंदी और खंडित जलाधारी भी मिली है। अब तक की खुदाई में मंदिर का विशाल प्रांगण होना दिखाई दे रहा है। वाकणकर शोध संस्थान के डॉ. ध्रुवेंद्र जोधा के मुताबिक खुदाई अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन अब तक की खुदाई से मंदिर के करीब 30 से 40 फीट लंबाई का होने का प्रमाण सामने आया है। मंदिर 1000 साल पुराना होने के तथ्य सामने आए हैं। 


भोपाल Bhopal Ujjain महाकाल पुरातत्व विभाग MAHAKAL Shivling अवशेष गर्भगृह शिव मंदिर Archaeological Department Remains Shiva Temple Garbhagriha