KATNI/JABALPUR:रिश्वत लेते हुए सरपंच को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबोचा, योजना का लाभ दिलाने के एवज में ले रहा था 1 लाख

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI/JABALPUR:रिश्वत लेते हुए सरपंच को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबोचा, योजना का लाभ दिलाने के एवज में ले रहा था 1 लाख

Katni/Jabalpur. जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने कटनी के ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खामहा के सरपंच को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। फरियादी आलोक कुमार ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सरपंच सुशील कुमार पाल के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सरपंच को सपड़ में ले लिया। 



पकड़ में आते ही हक्का-बक्का हुआ सरपंच



हाल ही में चुनाव जीतकर सरपंच बने सुशील कुमार पाल को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं थी। जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उसके हाथ धुलवाए तो केमिकल का रंग गुलाबी हो गया। इस कार्रवाई से सन्न सरपंच पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाया और बाद में अधिकारियों के हाथ-पैर जोड़ता रहा। 



दरअसल फरियादी प्रयागराज निवासी आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत उनकी मां के  नाम पर 8 एकड़ भूमि है। लेकिन बाहरी व्यक्ति होने के कारण उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था। सरपंच ने योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए में सरपंच मान गया था। 



फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कार्रवाई की सूचना जिला पंचायत सीईओ और जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दी गई है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई सक्षम अधिकारी द्वारा की जाएगी। 


जबलपुर सरपंच Jabalpur रंगे हाथ दबोचा 1 लाख रुपए की रिश्वत ढीमरखेड़ा 1 LAKH BRIBE BRIBERI SARPANCH LOKAYUKT TRAP Katni News कटनी Katni