आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के दो दरवाजों की सील टूटी मिली। दोनों दरवाजों से गुजरकर ही स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा जा सकता है। तालों की सील टूटी मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस ने तीखा आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे राज्य निर्वाचन अधिकारी के प्रेक्षक और जिला कलेक्टर ने कांग्रेस प्रत्याशी और बीजेपी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोलकर अवलोकन कराया।
#रतलाम : स्ट्रांग रूम परिसर में पीछे के दो दरवाजो की सील टूटने की कांग्रेस ने की शिकायत, @INCMP उम्मीदवार #मयंकजाट भी पहुंचे मौके पर@RatlamCollector @SP_RATLAM_MP @ECISVEEP @BJP4MP @anandpandey72 @harishdivekar1 #congress #mpnews #breakingnews #TheSootr pic.twitter.com/iDTfak6IrB
— TheSootr (@TheSootr) July 16, 2022
कलेक्टर बोले-'कांग्रेस भावना में बह गई है'
कलेक्टर ने कहा कि कांग्रेस भावना में बह गई है। शिकायत केवल गॉसिप है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि हम इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कॉलेज परिसर में पहुंच गए थे। कांग्रेस ने EVM की निगरानी के लिए कुछ लोग भी तैनात कर रखे हैं। उन्हीं लोगों ने ही सबसे पहले दोनों दरवाजों पर लगे तालों की सील टूटी हुई देखी और अपने नेताओं को सूचना दी।