DINDORI:डिंडौरी में जिला पंचायत की स्थिति साफ, भाजपा के पाले में दिख रहा अध्यक्ष पद, ज्योति प्रकाश धुर्वे फिर संभाल सकती हैं कमान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DINDORI:डिंडौरी में जिला पंचायत की स्थिति साफ, भाजपा के पाले में दिख रहा अध्यक्ष पद, ज्योति प्रकाश धुर्वे फिर संभाल सकती हैं कमान

Dindori.  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण समाप्त हो चुके है। इससे अब जिला पंचायत की स्थिति साफ हो चुकी है। हालांकि चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को समर्थन नहीं दिया था, लेकिन अब जीत का दावा कर रहे प्रत्याशियों को अपनी पार्टी में मिलाने की कोशिश जरूर कर रहे हैं। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से जीत का दावा कर रही ज्योति प्रकाश धुर्वे पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी है। 2005 से वर्तमान समय तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान हाथ में रही है।अभी तक के रुझानों की माने तो पांच जिला पंचायत की सीट भाजपा के खाते में जाती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में तीन और दो सीटों पर अभी भी रुझान साफ नहीं हो पा रहा है।



दो सीटों पर स्थिति नहीं हुई साफ



वार्ड क्रमांक 9 में उम्मीदवार पूर्व विधायक चैन सिंह भवेदी, पूर्व महिला आयोग की सदस्य वंदना मंडावी और शहपुरा जनपद अध्यक्ष रहे थानी सिंह धुर्वे अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। ये तीनों उम्मीदवार भाजपा के सदस्य है। वहीं वार्ड क्रमांक 03 से गोंडवाना की सिया पट्टा और भाजपा से प्रीतम मरावी भी अभी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि इन रुझानों के आधार पर भी भाजपा के पांच समर्थित जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस के तीन और गोंडवाना समर्थित दो जिला पंचायत सदस्य हो सकते है। भाजपा पिछली बार जैसे इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हथिया सकती है।



कांग्रेस भी कर रही जीत का दावा



कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रुद्रेश परस्ते भी जिला पंचायत पद को प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे भी जीत का दावा कर रहे। सभी उम्मीदवारों को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। रुद्रेश परस्ते क्षेत्र क्रमांक 7 से और उनकी पत्नी हीरा रुद्रेश परस्ते क्षेत्र क्रमांक 5 से अपनी जीत का दावा कर रही है। अभी तक रुद्रेश परस्ते बजाग जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर थे। 



   


CONGRESS कांग्रेस BJP भाजपा Dindori News जिला पंचायत DINDORI डिंडौरी PANCHAYAT ELECTION त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव JILA PANCHAYAT