MP में सर्दी की दस्‍तक: ठंडी हवाओं से 7 डिग्री तक लुढ़का पारा, पचमढ़ी में सबसे सर्द रात

author-image
एडिट
New Update
MP में सर्दी की दस्‍तक: ठंडी हवाओं से 7 डिग्री तक लुढ़का पारा, पचमढ़ी में सबसे सर्द रात

भोपाल. मध्यप्रदेश में सर्दी (Cold) की शुरुआत होने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया है। पचमढ़ी (Pachmarhi) और रायसेन (Raisen) में सबसे ज्यादा सर्दी रही। यहां रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि मंडला (Mandla) में 12 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते पारा घटता बढ़ता रहेगा। अच्‍छी ठंड का अह‍सास लोगों को दिवाली के बाद होगा।

तापमान में गिरावट की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, सुमद्र तल से करीब 10 से 15 किमी की ऊंचाई पर 60 किमी प्रतिघंटा की तेज हवाएं चल रही है। इसके अलावा हिमालय (Himalaya) और पूर्व से भी ठंडी हवाएं आ रही है। इससे रात के तापमान (Temperature) में भारी गिरावट आई है। इस कारण प्रदेश में अचानक ठंडी बढ़ गई है।

बढ़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल (Bhopal) में रात का पारा सबसे ज्यादा लुढ़का है। यहां रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था। इंदौर (Indore) में भी रात का पारा 4.2 डिग्री गिरकर 16 तक पहुंच गया। ग्वालियर (Gwalior) में दिन का तापमान 30.2 तो रात को 14.6 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य रहा। साथ ही जबलपुर (Jabalpur) में रात का पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा।

MP Indore Bhopal weather report Raisen weather Temperature Cold Pachmadi weath