बुरहानपुर में 5 वें दिन जारी रही हड़ताल, नारेबाजी कर जताया सरकार का विरोध

author-image
एडिट
New Update
बुरहानपुर में 5 वें दिन जारी रही हड़ताल, नारेबाजी कर जताया सरकार का विरोध

बुरहानपुर. सहकारिता कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेशभर के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल 25 मार्च से जारी है। इस कड़ी धूप में कर्मचारी नारेबाजी करते रहे। उन्होंने सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग तरीके से विरोध जताया। हड़ताल के कारण जिले में सर्मथन मूल्य पर की जा रही चना, गेहूं सहित अन्य फसलों की खरीदी भी प्रभावित हो रही है। 



राशन मिल नहीं मिल रहा: बुरहानपुर जिले में ग्रामीण और किसान परेशान हो रहे हैं। मध्य प्रदेश सहकारिता महासंघ के आव्हान पर वृत्ताकार सेवा सहकारी के समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सेवा सहकारी समिति के गेट पर ताला जड़ दिया गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को ना ही राशन मिल पा रहा है और ना ही किसानों को खाद मिल पा रहा है। राशन की दुकानों पर भी ताले लग गए। वहीं सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। इसका  खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। साल का मार्च माह होने के कारण किसानों को कर्ज अदाएगी में दिक्कत आ रही है।



मांगों का निराकरण नहीं हुआ: वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि राशन के लिए खड़े हैं लेकिन राशन दुकान बंद होने से हमें राशन नहीं मिल रहा है। लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। सरकार जल्द समस्या का निराकरण करे। कर्मचारियों का कहना है कि 15 साल से हमारी समस्या, मांगों का निराकरण नहीं हुआ। केवल आश्वासन ही मिलते रहे। सहकारिता मंत्री ने एक समान वेतन की घोषणा की थी लेकिन आज तक अमल नहीं हुआ।


सहकारिता कर्मचारी महासंघ हड़ताल Cooperative Employees Federation विरोध Strike राशन दुकान protest ration shop burhanpur Madhya Pradesh मध्यप्रदेश बुरहानपुर