भोपाल. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने 27 सितंबर को भोपाल में सहारा इंडिया के मुख्यालय (Head Quarter) पर छापा मारा। सहारा के खिलाफ दर्ज 3 केस में निवेशकों (Investers) के दस्तावेज जब्त करने पहुंची। इससे करीब 11 दिन पहले टीम ने जबलपुर और कटनी समेत तीन जगहों पर दबिश दी थी। अब तक 25 हजार से अधिक निवेशकों के 250 करोड़ रुपए फंसे होने की जानकारी मिली है। तय समय के बाद भी भुगतान नहीं होने के कारण FIR की गईं हैं।EOW अधिकारियों के मुताबिक, जबलपुर में पहली बार सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबलपुर समेत अन्य जिलों में निवेशकों द्वारा करोड़ों रुपए जमा किए थे कि मैच्योरिटी टाइम पूरा होने पर ब्याज समेत रकम मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सोमवार को टीम जबलपुर से भोपाल पहुंची
EOW टीआई एसएस धामी ने बताया कि जबलपुर में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों की जांच के लिए सोमवार सुबह टीम भोपाल पहुंची। भोपाल के एमपी नगर (MP Nagar) में सहारा का मुख्यालय है। मामले से जुड़े निवेशकों में से कुछ के दस्तावेज भोपाल मुख्यालय भेज दिए गए थे। उन्हीं के दस्तावेज जब्त करने टीम भोपाल आई है। मुख्यालय में संबंधित निवेशकों के दस्तावेज जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। अन्य कोई कार्रवाई अभी नहीं की जानी है।