/sootr/media/post_banners/a360eee7d75072bbf6607f05b3b63694046fd4259b97dbc3e0c4b730a763a7e7.jpeg)
GWALIOR News. बिजली का बिल बसूली के लिए गए बिजली विभाग के बसूली दल को ग्रामीणों ने घेरकर लात,घूंसों ही नही डंडों से भी पीटा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है।
घटना मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम लेपा की है। यहाँ सहायक महा प्रबंधक खड़ियाहार नीरज लुनिया सहित आधा दर्जन कर्मचारी लेपा गांव में वसूली करने गए थे।वहां पहुँचकर जैसे ही उन्होंने पैसे जमा करने को कहा वैसे ही ग्रामीणों ने बिजली कटौती की बात कहते हुए बिल देने से मना कर दिया । इस बीच पहले उन्हें जातिगत गालियां दी गईं और फिर सबकी लात,घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी। कर्मचारी जान बचा -बचाकर भागे लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उन्हें घेर -घेरकर पीटा।इसमें बिजली दल के दो कर्मचारियों संतोष व वीरेन्द्र को चोटें आईं। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंहोनिया थाना पुलिस ने सहायक प्रबंधक की सूचना पर तीन आरोपियों के विरूद्ध दलित प्रताडना, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी, गाली-गलोज किये जाने का मामला किया दर्ज किया। उसका कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।