Jabalpur. शुक्रवार को जबलपुर में रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक पुलिस का जवान प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को इतनी बुरी तरह पीट रहा था कि वीडियो जमकर वायरल हो गया। पुलिस का जवान बुजुर्ग को न केवल लात घूंसो से पीट रहा था बल्कि उसे घसीटते हुए रेल ट्रैक के ऊपर लटका भी रहा था।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया विभाग
वीडियो के वायरल होने के साथ ही पुलिस महकमा हरकत में आया। आनन फानन में वीडियो की जांच की गई। जिसमें बेरहमी से मारपीट करने वाले पुलिस जवान की शिनाख्त की गई। शाम तक पुलिस महकमे ने वीडियो जबलपुर स्टेशन में 27 जुलाई का होना पाया और रीवा में पदस्थ एमपी पुलिस के जवान को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया। आरोपी जवान रीवा के लार थाने में पदस्थ बताया गया है।
करेली का रहने वाला है पीड़ित बुजुर्ग
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान नरसिंहपुर करेली निवासी गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है। उसका कहना है कि स्टेशन पर एक व्यक्ति उसे गाली दे रहा था। जिसकी शिकायत उसने पास में खड़े पुलिस कर्मी से की, तो वह उल्टा उस पर ही झपट पड़ा और नशाखोरी के आरोप लगाते हुए बुरी तरह मारपीट कर दी।
रीवा जिले के लार थाने में है पदस्थ
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाला शख्स रीवा जिले के लार थाने में पदस्थ अनंत कुमार शर्मा है। रीवा जिले के एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी को सस्पैंड कर दिया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।