GUNA : 8 वोट से जीती महिला ग्राम पंचायत सदस्य को 8 वोट से हारा हुआ बताया, हार का प्रमाण पत्र थमाया; किसी ने नहीं सुनी फरियाद

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : 8 वोट से जीती महिला ग्राम पंचायत सदस्य को 8 वोट से हारा हुआ बताया, हार का प्रमाण पत्र थमाया; किसी ने नहीं सुनी फरियाद

GUNA. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में धांधली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुना के राधौगढ़ विकासखण्ड की मकसूदनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत कीताखेड़ी वार्ड-10 में सामने आया है। जिसमे हुए मेंबर मतदान के बाद ज्यादा वोट प्राप्त महिला उम्मीदवार सुमित्रा बाई को लिखित में मत प्राप्ति का पत्र थमा दिया, जिसमें उम्मीदवार 42 वोट प्राप्त महिला को मतदान होने का प्रमाण था। जबकि वहीं उसको रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रमाण पत्र जारी न करते हुए हारी और 34 वोट प्राप्त महिला रामप्यारी बाई को जीत का प्रमाण पत्र थमा दिया।



मैं जीती थी लेकिन अब हरा दिया-सुमित्रा बाई



सुमित्रा बाई का कहना है कि वो 8 वोट से जीत चुकी थीं लेकिन उन्हें 8 वोट से हरा दिया गया। पोलिंग पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया था। वे पोलिंग पर वोट डालने गईं तो कहा गया कि आप हारी हुई हो इसलिए वोट नहीं डाल सकतीं। सुमित्रा बाई ने अधिकारियों पर अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं।



महिला उम्मीदवार की नहीं सुनी फरियाद



जब महिला उम्मीदवार और उसके पति ने इसकी शिकायत की तो मौके पर किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने शिकायत बस्ते में भिजवाने का बोलकर उन्हें चलता कर दिया। निर्वाचन में जीतकर भी निर्वाचन अधिकारियों की इस धांधली को लेकर महिला मेंबर उम्मीदवार ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत की है।


MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna गुना मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव हार जीत Win gram panchayat member lose certificate of loss ग्राम पंचायत सदस्य हार का प्रमाण पत्र