सबलगढ़ में महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
सबलगढ़ में महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर  पति को उतारा मौत के घाट

MORENA अमन सक्सेना.मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके में ह्त्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गृहक्लेश से तंग आकर एक महिला ने अपनी बेटी की मदद से अपने पति को ही मौत के घात उतार दिया। 



यह है मामला 



सबलगढ़ नगर के रानी कुआ रोड पर किराए के मकान में रह रहे अधेड़ की पत्नी तथा बेटी ने ही  हत्या को अंजाम दे दिया। घटना बीती दरेर रात की बताई जा रही है। लेकिन लोगों को इसका पता सुबह चल सका। मृतक के पुत्र ने घटना के विषय में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं वहीं मृतक के शव को पीएम हाउस में रखवा दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा पुलिस द्वारा हत्या के कारणों की जांच की जा रही है जांच के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। 



लोग बोले अमूमन होता था झगड़ा 



स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि आए दिनों मृतक के घर में पारिवारिक क्लेश होता था और लड़ाई झगड़ा होता रहता था यह हत्या उसी का परिणाम है। पुलिस ने महिला तथा उसकी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की खबर मिलते ही कसबे में सनसनी फ़ैल गयी औरघटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी।  पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगिल से जांच पड़ताल जारी है। 


Murder in Morena कातिल बेटी और पत्नी सबलगढ़ में हत्या सबलगढ़ में महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने पति को उतारा मौत के घाट उतारा मुरैना में क़त्ल murderer daughter and wife murder in Sabalgarh woman killed her husband along with her daughter in Sabalgarh
Advertisment