मंडला: महिला ने गुंडों के साथ मिलकर पंडित को पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी पहुंचाया नुकसान

author-image
एडिट
New Update
मंडला: महिला ने गुंडों के साथ मिलकर पंडित को पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी पहुंचाया नुकसान

मंडला. जिले (Mandla Viral Video) के नैनपुर में भीड़ की बर्बरता (vandalism) सामने आई है। यहां एक महिला के साथ मौजूद कुछ युवकों ने पंडित को बुरी तरह पीटा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला पंडित का सिर पैरों से कुचल रही है। वहीं, महिला के साथ मौजूद लड़के पंडित को लात-घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं। साथ ही एक लड़के ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपने पैर से बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। घटना दिवाली (Diwali) के पहले की बताई जा रही है।

महिला आपराधिक प्रवृत्ति की

वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही है। उसके खिलाफ अड़ीबाजी, जुआ फड़ संचालन के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि, ये विवाद किस कारण हुआ है। इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, घटना के बाद से ही पीड़ित पंडित गायब है।

जबलपुर बर्बरता NAINPUR Jabalpur The Sootr pandit ki pitai vandalism Mandla Viral Video