Mandla. मंडला के नैनपुर क्षेत्र में भालू के हमले में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला बकरियां चराने के लिए जंगल गई हुई थी। जहां उसका सामना भालू से हो गया। घटना ग्राम पंचायत अतरिया से सटे जंगलों की है। घटना में बुरी तरह से घायल महिला को पहले नैनपुर सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे जबलपुर रेफर किया गया।
इस मौसम में भालू जंगलों से गांव व खेत के नजदीक पहुंच जाते हैं। जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं लगातार होती रहती है। क्योंकि कान्हा किसली नेशनल पार्क में भालू व हिरणों की संख्या काफी बढ़ गई हैं। नैनपुर से लगे हुए ग्रामीण इलाके जिसमें घना जंगल का इलाका आता है। अक्सर यहां पर हिरणों के झुंड और भालू लोगों को देखने में अक्सर मिल जाते हैं। ये इलाका मोहगांव वन मंडल मंडला परियोजना के तहत आता है। इस घटना के बाद पीड़ित को तात्कालिक सहायता के रुप में एक हजार की मदद विभाग ने तत्काल की है