PANNA : प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, 1KM दूर खड़ी हो गई जननी एक्सप्रेस, ग्रामीणों ने कुर्सी में बैठाकर दलदल पार कराया

author-image
Arun Singh
एडिट
New Update
PANNA : प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, 1KM दूर खड़ी हो गई जननी एक्सप्रेस, ग्रामीणों ने कुर्सी में बैठाकर दलदल पार कराया

PANNA. आजादी के 75 सालों बाद भी पन्ना जिले में कई गांव बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन ग्रामों में सड़क, बिजली और पेयजल तक कि सुविधा नहीं है। इन ग्रामों के लोगों को कैसी-कैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसकी कल्पना करने मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही मामला जिले के गुनौर विकासखंड और विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर का सामने आया है।



दलदल रास्ता, प्लास्टिक की कुर्सी से पार कराया



ददोलपुर निवासी सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था। सड़क मार्ग न होने से बारिश के इस मौसम में जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई, जहां से ददोलपुर एक किलोमीटर दूर है। ददोलपुर गांव तक पहुंचने के लिए दलदली रास्ता पार करना पड़ता है। जहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था, ऐसी स्थिति में गांव के युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठाकर एक किलोमीटर का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया। जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय पन्ना में महिला ने शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों व तकलीफ को भूल गई। वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा।



नाला बड़ी परेशानी, निर्माण पर ध्यान नहीं



स्थानीय युवा राहुल अहिरवार ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है। नाले का जल बहाव हल्की बारिश में भी काफी तेज हो जाता है, जिसे पार करना खतरे से खाली नहीं होता। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार फरियाद की पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिससे गांव के लोगों को बारिश में इसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 


गुनौर ब्लॉक दलदल रास्ता गर्भवती स्त्री पन्ना न्यूज़ Vikrampur gaon Gunnaur block Daldal rasta Pregnant lady Panna News विक्रमपुर आदिवासी