Jabalpur. शहर स्मार्ट बन जायेगा, इसकी तारीख भी तय हो गई है,वह डेट है जून 2023, लेकिन जिस गति से काम चल रहा है उससे ऐसा लग नहीं रहा कि तय समय अवधि में काम पूरा हो जाएगा। वहीं स्मार्ट सिटी बनाने जिस तरीके से काम हो रहा है उससे जनता बहुत परेशान है।
ये है प्रोजेक्ट
- जबलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव साल 2014-15 में आया था।
अभी ये काम बकाया हैं
- अंडर ग्राउंड बिजली फिटिंग
आम जनता परेशान
गोलबाजार निवासी डॉ अरविन्द जैन का कहना है कि स्मार्ट सिटी के काम से बहुत परेशानी हो रही है। गोलबाजार में पिछले करीब 10 माह से काम चल रहा है। लोगों की लाइफ अस्त व्यस्त हो गई है। मेरा घर और डायग्नोस्टिक सेंटर यहीं है। यहां की रोड का काम 3 माह से चल रहा है। सड़क अभी तक खुदी हुई है। मेरे सेंटर में ढाई माह से मरीज नहीं आए। कहीं जाना है तो पैदल जाना पड़ता है, कार कहीं और पार्क करनी होती है। ड्रेनेज सिस्टम किस तरह बना रहे हैं,कुछ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि यहां मकान अब नीचे हो गए हैं। यहां एक परिचित का शो रूम था उन्हें बंद करना पड़ा।
बुजुर्गों को तकलीफ
गोलबाजार निवासी रीतेश जैन का कहना है कि उनके माता पिता बुजुर्ग हैं,वे मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। यहां काम अव्यवस्थित तरीके से चल रहा है। पाइप लाइन एक बार जोड़ते हैं फिर तोड़ते हैं।
एक्सपर्ट व्यू
नगर निगम से रिटायर्ड हुए डिप्टी कमिश्नर सच्चिदानंद शेकटकर का कहना है कि कागज पर समय सीमा बताना और धरातल पर काम करने में उस वक्त फर्क आ जाता है जब कई विभागों का इन्वॉल्वमेंट हो। अभी बारिश हुई थी तो स्मार्ट सिटी जहां बन रही है वहां लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, फिर भी धैर्य रखना होगा।शहर को स्मार्ट बनाने के लिए यातायात व्यवस्था, संचार व्यवस्था को भी स्मार्ट बनाना होगा।
जून 2023 तक प्रोजेक्ट पूरे
स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत का कहना है कि जून 2023 तक प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। स्मार्ट सिटी फेस वन और फेस थ्री दिसंबर 2022 तक और फेस टू मार्च 2023 तक पूरे हो जाएंगे। फेस टू में गोलबाजार है जहां सड़क बन रही है वहां शहर का ट्रैफिक अधिक है इसलिए हम पूरा बंद करके काम नहीं कर सकते। वहां दो ,,दो रोड को लेकर काम करते हैं। लोगों को 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी। गोलबाजार का काम पूरा होने के बाद भंवरताल की टंकी से कनेक्शन किया जाएगा।अभी राइट टाउन, नेपियर टाउन में 1300 कनेक्शन हो गए हैं। अंडर ग्राउंड बिजली के तारों की फिटिंग में वक्त लग रहा है क्योंकि इसकी चेकिंग भी की जाती है। आईटी पार्क की सड़क का काम समय से चल रहा है। अमखेरा रोड रिकार्ड समय में बन चुकी है।