Gwalior. ग्वालियर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक के हाथ बांधकर उसे बुरी तरह पीट रहे हैं। युवक पर ज्वेलरी शॉप में चोरी करने का आरोप है। युवक को इस कदर पीटा जा रहा है कि उसके मुंह से झाग निकलने लगता है। वहीं भीड़ तमाशा देखती रहती है।
— TheSootr (@TheSootr) May 19, 2022
फालका बाजार का वीडियो
बताया जा रहा है कि पता चला है कि ये वीडियो ग्वालियर के फालका बाजार इलाके का है। जहां युवक को लोगों ने किसी ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चुराने के शक में पकड़ा और फिर उसके हाथ पीछे बांधकर बीच सड़क पर पटककर खूब पीटा। भीड़ ने भी इस मामले से किनारा कर लिया। किसी ने युवक को बचाने की नहीं सोची। पुलिस को भी सूचना नहीं दी। इस मामले में अब तक पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। पुलिस वीडियो के आधार पर युवक के साथ मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।