भोपाल में युवक को पीटा फिर जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, जानिए पूरा मामला

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में युवक को पीटा फिर जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, जानिए पूरा मामला

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक युवक की जमकर पिटाई की गई है। आरोप है कि युवक से जबरन जय श्री राम भी बोलवाया गया है। युवक से मारपीट करने और उस पर अत्याचार करने का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बीते 14 मार्च की है। भोपाल के निशातपुरा इलाके की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 



वीडियो में ये दिखा: वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग जबरन युवक से जयश्री राम का नारा लगवा रहे हैं। साथ ही साथ उनकी जबरन पिटाई भी कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा कि युवक को थप्पड़ भी मारा जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस युवक की पिटाई की जा रही है, वो रो रहा है और रहम करने की गुजारिश कर रहा है लेकिन उसकी वहां कोई नहीं सुनता।



केस दर्ज हुआ: बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम सुरेंद्र है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान विजय सोनवाले और ऋतिक जाटव के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal video viral वीडियो वायरल Jai Shri Ram जय श्रीराम मारपीट Fighting Vijay Sonawale Hrithik Jatav विजय सोनवाले ऋतिक जाटव