GWALIOR: मनी एक्सचेंज करने पहुँचे युवक डॉलर का बॉक्स ही चुरा ले गए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: मनी एक्सचेंज करने पहुँचे युवक डॉलर का बॉक्स ही चुरा ले गए

GWALIOR News. ग्वालियर के इंदरगंज गंज थाना इलाके में करेंसी एक्सचेंज के लिए एक ऑफिस पर पहुंचे दो शातिर चोरों ने दुकान संचालक को बातों में उलझा कर विदेशी करेंसी से भरा एक बॉक्स पार कर दिया बाद में जब दुकानदार को चोरी की इस घटना का पता लगा तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरों द्वारा की गई वारदात कैमरे में नजर आई इसके बाद इंदरगंज थाने पहुंचकर फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई है।



ये हुई घटना



दर्ज शिकायत के अनुसार जयेंद्रगंज के सिंघल भवन में निशांत सिंघल द्वारा विदेशी करेंसी एक्सचेंज का लाइसेंस लेकर ऑफिस संचालित की जा रही है । जहां उनके पास एक नंबर से फोन आया कि उन्हें करेंसी एक्सचेंज करना है । ऐसे में दुकान पर पहुंचे तो लोगों ने करंसी एक्सचेंज के संबंध में दुकानदार से चर्चा शुरू की तो दुकान संचालक को बातों में उलझा कर इन दो शातिर चोरों ने विदेशी मुद्रा से भरा बॉक्स पार कर दिया। बताया गया है बॉक्स में दो लाख 38 हजार कीमत रुपए की विदेशी करेंसी थी जो कि अलग-अलग देशों की थी घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है जिससे शातिर चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।



सीसी फुटेज में ये दिखा



उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखकर मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है। इंदरगंज के थाना प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि फो युवक काउंटर पर आते हैं ,रुपये के बदले डॉलर मांगते हैं। उस समय संचालक कुछ डॉलर हाथ में लेकर गिन रहा है तो कुछ दिखा भी रहा है।

आरोपी युवकों में से एक युवक काउंटर के अंदर तक आ रहा है । वह डॉलर उठाकर चला जा रहा है।काउंटर पर बैठे संचालक और स्टाफ सब देखते रहते हैं लेकिन कोई न विरोध करता है और न ही कोई अवरोध।


ग्वालियर thief Gwalior चोर डॉलर सीसीटीवी एक्सचेंज CCTV dollar पुलिस police exchange