JABALPUR:जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर चोरी, जेवरात के साथ पिस्टल भी ले उड़े चोर, बेहद सुरक्षित एरिया में वारदात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर चोरी, जेवरात के साथ पिस्टल भी ले उड़े चोर, बेहद सुरक्षित एरिया में वारदात

Jabalpur. जबलपुर के गोराबाजार थाना इलाके में स्थित  आर्मी एरिया रिज रोड और कोबरा मैदान के पास लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मलिक के सूने घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर में रखे लाखों के जेवरात तो ले ही गए वहीं सैन्य अधिकारी की 9 एमएम की पिस्टल 8 जिंदा कारतूस समेत ले उड़े। सैन्य क्षेत्र के हाईली सिक्योर्ड एरिया में हुई चोरी की इस वारदात ने पुलिस ही नहीं सेना पुलिस को भी परेड के लिए मजबूर कर दिया है। 





सैन्य अधिकारी के घर पर हुई सघन जांच



वारदात का पता चलने के बाद गोराबाजार थाने और सैन्य पुलिस के कई बड़े अधिकारी डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ पहुंचे और एक एक सुराग इकट्ठा किए हैं। साथ ही आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कलेक्टर कर लिए गए हैं। 




मुंबई गया हुआ था परिवार




पुलिस के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल कश्मीर में पोस्टेड हैं वहीं घर पर उनकी पत्नी जो कि सैन्य स्कूल में टीचर हैं अपने बच्चों के साथ रहती हैं। छुट्टी पर शहर आए सैन्य अधिकारी परिवार समेत मुंबई गए हुए थे। घर की चाबी नौकरानी के पास थी। उसने 16 जुलाई को घर की साफ-सफाई की थी तब तक सब कुछ ठीक था। 18 जुलाई को जब वह काम के लिए घर पहुंची तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना उसने सैन्य अधिकारी की पत्नी को दी। 




करीब 12 तोला सोने के जेवरात गायब



सूचना के बाद शहर लौटे सैन्य अधिकारी के परिवार ने जब सामान चैक किया तो अलमारी के लॉकर से 12 तोला सोने के जेवरात, महंगी घड़ियां और सैन्य अधिकारी की पिस्टल कारतूसों समेत गायब थी। 





जल्द चोरों को पकड़ने का दावा



मामले में सेना पुलिस भी जोर-शोर से चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं एडीशनल एसपी क्राइम भी दावा कर रहे हैं कि सभी पहलुओं पर टीमें जांच में जुटी हैं और जल्द ही चोर सलाखों के पीछे पहुंचाए जाऐंगे। 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ Theft lieutenant colonel's house 9mm pistol army police सैन्य अधिकारी कश्मीर में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल पिस्टल भी ले उड़े चोर