भोपाल में थाने के मंदिर में चोरी, चोर बोला- गर्लफ्रेंड को देता हूं महंगे गिफ्ट

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में थाने के मंदिर में चोरी, चोर बोला- गर्लफ्रेंड को देता हूं महंगे गिफ्ट

भोपाल. शाहपुरा थाना परिसर के हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 30 से 35 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसकी मदद से पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई। उसने पूछताछ में शाहपुरा थाना परिसर के मंदिर के अलावा कोलार के एक मंदिर में भी चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि वह पहले भी एक बार शाहपुरा थाना परिसर के मंदिर गया था। इसके बाद से ही उसकी नजर दानपेटी पर थी। वह घटना वाले दिन मंदिर में लोहे की प्लास लेकर गया था। जिससे उसने दानपेटी का लॉक तोडकर नकदी चोरी कर ली। वहीं मंदिर में रखी पूजा की पीतल की घंटी पसंद आने पर उसे भी चोरी कर ले गया। पुलिस ने आरोपी के पास मोटरसाइकिल, घटना के वक्त पहने कपड़े, लोहे का प्लास, पीतल की चोरी गई घंटी और 1850 रुपये जब्त किए।



गर्लफ्रेंड पर खर्च किए पैसे: आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर काम करता है। उसकी उम्र 17 साल दो माह है। 10वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के बाकी रुपए पड़ोस में रहने वाली गर्लफ्रेंड को घुमाने-फिराने पर खर्च कर दिए। 



यह है मामला: शाहपुरा थाना परिसर के हनुमान मंदिर के पुजारी ने रिपोर्ट कि 15 फरवरी दिन मंगलवार सुबह 11  बजे मंदिर की शटर बिना ताला लगाए बंद करके घर चले गए। शाम करीब साढ़े 5 बजे आकर देखा तो मंदिर की दानपेटी मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह में रखी थी तथा दानपेटी का लॉक पीछे से टूटा हुआ था। दानपेटी से कुछ नगदी व मंदिर में रखी एक पूजा वाली घंटी गायब थी। कोई अज्ञात चोर मंदिर से नगदी व पूजा की घंटी चोरी कर ले गया है। 



पुलिस ने दबा दी थी घटना: शाहपुरा पुलिस घटना को दबा कर तीन दिन तक आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज निकाले गए थे। जिसमें आरोपी दिख रहा था। तीसरे दिन यह सीसीटीवी वायरल हो गए। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचा। उनके निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज हुई।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal Temple Theft चोरी मंदिर Shahpura police station donation box शाहपुरा थाना दानपेटी