Damoh. दमोह जिले के अलग- अलग स्थानों पर वर्षा हो रही है जिससे नदियां उफान पर आने लगी हैं। सोमवार शाम पथरिया ब्लाक में वर्षा होने के बाद सुनार नदी उफान पर आ गई जिससे दमोह- पथरिया मार्ग बंद हो गया। पुल डूबने से पूरा आवागमन बंद हो गया और पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। पुल के काफी उपर से पानी बह रहा था। कुछ देर लोगों ने पुल के उतरने काइंतजार किया, लेकिन जब पुल से पानी कम नहीं हुआ तो कुछ लोग वापस लौट गए।
पुल पर पानी आने की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों तरफ से लोगों को निकलने पर मनाही कर दी गई। हालांकि पुलिस के मना करने के बावजूद भी कुछ लोग रेलवे पुल से वाहनों को लेकर निकलते रहे जो उनके लिए घातक भी साबित हो सकता था। क्योंकि इसी पुल के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन निकलती रहती हैं, लेकिन लोग जल्दबाजी के चक्कर में इस पुल का उपयोग कर रहे थे।