New Update
/sootr/media/post_banners/a83fe1e53a96301dc93043a05eeedcb1d7eb5cac5806eac38278f2fc290c7c49.jpg)
छतरपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर की वजह से हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला लवकुशनगर थाना क्षेत्र के हरद्वार गांव का है। दिलीप बेलदार नाम का युवक रस्सी लेकर एक नीम के पेड़ पर चढ़ गया। वह हंगामा करने लगा। उसने फांसी लगाने की कोशिश की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लवकुशनगर थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने युवक को उतरवाया और समझाइश दी. युवक का बस कंडक्टर से सवारी को लेकर विवाद हुआ था.
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us