SEONI:सिवनी जनपद उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, एसडीएम के साथ हारे प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया विवाद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:सिवनी जनपद उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, एसडीएम के साथ हारे प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया विवाद

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जनपद उपाध्यक्ष चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद हारे जनपद उपाध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थकों ने जनपद पंचायत परिसर स्थित बनाये गए मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया। और मतगणना स्थल पर मौजूद रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अंकुर मेश्राम के साथ विवाद भी किया। दरअसल जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव हार गए प्रत्याशी के समर्थकों ने विजेता उपाध्यक्ष प्रत्यशियों के समर्थकों पर मतगणना स्थल पर शराब पीने और मोबाइल का उपयोग करने के आरोप लगाये है। 





वही इस पूरे मामले में एसडीएम अंकुर मेश्राम ने विवाद कर रहे लोगो को जिला निर्वाचन अधिकारी से घटना की शिकायत करने की बात कही है। वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर हंगामा शांत कराया।  हारे प्रत्याशी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर के पास पहुँच कर इस बात की शिकायत की गई है।


हंगामा घटना की शिकायत सिवनी एसडीएम अंकुर मेश्राम PANCHAYAT ELECTION जनपद उपाध्यक्ष के चुनाव HOTTALK seoni JANPAD UPADHYKSH जिला निर्वाचन अधिकारी Seoni News