ग्रामीणों में मचा हड़कंप: सूने पड़े मकान में तेंदुए ने डाला डेरा, रेस्क्यू टीम पहुंची

author-image
एडिट
New Update
ग्रामीणों में मचा हड़कंप: सूने पड़े मकान में तेंदुए ने डाला डेरा, रेस्क्यू टीम पहुंची

सागर. जिले की गढ़ाकोटा तहसील से निकलने वाली पिपरिया पचारा रोड पर एक सूने पड़े मकान में तेंदुए ने कब्जा जमा लिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब मकान में तेंदुए को सोते देखा, तो ये खबर आसपास के इलाकों में तेजी से फैली और ग्रामीणों में अफरा-तफरी और हड़कंप का माहौल हो गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई है। रेहली एसडीएम सहित वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

रेस्क्यू टीम पहुंची

तेंदुए को पकड़ने के लिए नौरादेही अभ्यारण्य (Nauradehi Sanctuary) और पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park) से रेस्क्यू टीम (rescue team) बुलाई गई है। मौके पर पहुंचे रेहली एसडीएम जितेंद्र पटेल ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और नौरादेही अभ्यारण्य से तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बुलाई जा रही है। अगर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए पन्ना नेशनल पार्क को भी सूचित किया गया है।मथुरा पटेल का कहना है कि यह तेंदुआ उनके घर में कैसे और कब आया, इसकी जानकारी नहीं है।

खबर लिखे जाने तक गढ़ाकोटा का वन अमला गांव में पहुंच गया था, वहीं सागर से भी एक दल रवाना किया जा चुका है। गांववालों का कहना है कि इससे पहले उनके गांव में कभी तेंदुआ जैसा घातक वन्‍यप्राणी नजर नहीं आया। यह पहली बार है कि गांव में तेंदुआ आया। वह भी किसी के घर के दहलान में सो रहा था। एसडीएम जितेंद्र पटेल का कहना है कि मामले की जानकारी वन अमले को दी है। टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

Kota Leopard Stir Panna National Park