JABALPUR:गांजा तस्करों से की थी सांठगांठ, तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी कार्रवाई की गाज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:गांजा तस्करों से की थी सांठगांठ, तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी कार्रवाई की गाज

Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में पदस्थ 3 पुलिस कर्मियों को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने लाइन अटैच किया है। साथ ही टीआई को कड़ी फटकार लगाई है। मामला अवैध वसूली, अनाधिकृत तरीके से दुकानें लगवाने और गांजा तस्करों को पैसा लेकर छोड़ने का है। दरअसल गढ़ा इलाके के एक समाजसेवी युवक ने तस्वीरों और वीडियो को बतौर सबूत पेश करते हुए एसपी से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने न केवल कार्रवाई का कोड़ा चलाया बल्कि टीआई शोभना मिश्रा को भी खरीखोटी सुनाई है। 





लंबे समय से चल रहे गोरखधंधे




जानकारी के मुताबिक थाना इलाके में कछपुरा, गुलौआ और बंद पड़ी सब्जी मंडी में लंबे समय से गांजा, शराब और कई तरह के अवैध धंधे सरेआम संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन इस बार शिकायत मय सबूत के थी। जिसमें पैसे लेकर ठेले वालों को शराब पिलवाने की खुली छूट, पैसे लेकर गांजा तस्करों को छोड़ने के आरोप थे। एसपी ने मामले में आरक्षक बाली ठाकुर, छत्रपाल और राजेश को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा लाइन अटैच SANJEEVNI NAGAR 3 policman suspended SP SIDDHARTH BAHUGUNA संजीवनी नगर गांजा तस्करों