लोग महाकाल लोक का लोकार्पण देखें ,ग्वालियर में बीजेपी महिला मोर्चा ने कलश यात्रा निकालकर किया प्रेरित

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
लोग महाकाल लोक का लोकार्पण देखें ,ग्वालियर में बीजेपी महिला मोर्चा ने कलश यात्रा निकालकर किया प्रेरित

GWALIOR. आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल  लोक का लोकार्पण करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने और लोगों को कार्यक्रम देखने के लिए  प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने  कलश यात्रा निकाली।  इस यात्रा का नेतृत्व बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने की। 



सनातन धर्म मंदिर से अचलेश्वर तक निकली यात्रा 



भाजपा महिला मोर्चा ग्वालियर महानगर ने श्री महाकाल लोक लोकार्पण के उपलक्ष में सनातन धर्म मंदिर से जिलाध्यक्ष अभय चौधरी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिला मोर्चा की नीतियां पीले वस्त्र पहने हुए और सिर पर कलश लिए सनातन धर्म मंदिर से चलती हुई अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने भगवान अचलनाथ का जलाभिषेक किया  । इस कलश यात्रा में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा शिंदे एवं कार्यक्रम प्रभारी सुघर सिंह पवैया जवाहर प्रजापति धर्मेंद्र कुशवाहा, राकेश खुरासिया, जयंत शर्मा ,पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, सुमन शर्मा, मंजू सिकरवार, मीना सचान, लता सिंह, ज्योति गुप्ता, रमा पाल, मधुलिका शिरसागर, ममता भीलवार, विनती शर्मा, डॉ करुणा सक्सेना, किरणलता भदौरिया, प्रीति थोराट, रेशु राजावत, किरण भदौरिया, गीता सिकरवार, शकुंतला परिहार, गिरजा गर्ग, मंडल अध्यक्ष रमा जादौन, मिथिलेश बघेल, नंदनी गनपुले, संगीता अग्रवाल, सपना राजावत, निशा गुप्ता, प्रेमलता तोमर, चेतना तोमर, उत्तरा भार्गव सहित भाजपा महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ता बहने उपस्थित रहीं।



सात मंदिरों में होगा सीधा प्रसारण 



उज्जैन में पीएम मोदी द्वारा किये जाने वाले लोकार्पण का कार्यक्रम का श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ग्वालियर के साथ प्रमुख मंदिरों में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। बीजेपी ने नेताओं ने लोगों से मंदिरों पर पहुंचकर भव्य आयोजन का प्रसारण देखने का आह्वान किया। 


Mahakal Lok महाकाल लोक Kalash Yatra कलश यात्रा BJP Gwalior Gwalior will also have live telecast of Modi's Ujjain Yatra Achaleshwar Temple बीजेपी ग्वालियर ग्वालियर में भी होगा मोदी की उज्जैन यात्रा का सीधा प्रसारण अचलेश्वर मंदिर