शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा में महापौर पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन जमा किए थे। इनमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। मैदान में कुल 5 प्रत्याशी हैं। जिनके बीच महापौर पद को लेकर मुकाबला होना है। नाम उठाने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी शमीम जाकिर और कमला ठाकुर के नाम थे। कमला ठाकुर पेंशनर पार्टी की ओर से अपना नामांकन जमा किया था। वहीं शमीम जाकिर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं अब 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके बीच मुकाबला होना है। उनमें कांग्रेस की ओर से आशा मिश्रा विश्वकर्मा और बीजेपी की ओर से अमृता अमर यादव मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इन्हीं के बीच एमआईएमआईएम के प्रत्याशी कनीज बी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना सोनी कहीं न कहीं मुकाबले में बनी हैं।
मतदान दलों को सामग्री का वितरण
खंडवा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। खंडवा शहर के लगभग पौने दो लाख मतदाता 6 जुलाई को अपने शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 195 मतदान केंद्र बनाए हैं। सुबह 5 बजे से बारिश होने की वजह से सामग्री वितरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है।
195 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
खंडवा में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के बीच मतदान साम्रगी वितरण का काम सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। शहर के 50 वार्ड पार्षदों और महापौर के लिए कल मतदान होगा। खंडवा नगर में 1 लाख 75 हजार 644 मतदाता है जिसमें 87 हजार 574 पुरुष 88 हजार 39 महिला और 31 अन्य हैं। इन मतदाताओं के लिए 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए 5 और 50 वार्डों में पार्षद पद के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
खंडवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी आशा अमित मिश्रा के बीच है। वहीं वार्डों में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच है। इस बार आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी कुछ वार्ड पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवार उतारे हैं, इसलिए मुकाबला रोचक होगा। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना वोट देकर जिताती है।