BHOPAL : बैरसिया में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण लेकिन नहीं है एक भी ST वोटर; अब दोबारा होगा रिजर्वेशन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BHOPAL : बैरसिया में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण लेकिन नहीं है एक भी ST वोटर; अब दोबारा होगा रिजर्वेशन

BHOPAL. राजधानी भोपाल (Bhopal) के औबेदुल्लागंज ब्लॉक (Obaidullaganj Block)के बैरसिया (Berasia)   में सरपंच अजजा (Sarpanch ST)के लिए आरक्षित है। लेकिन इस वर्ग का यहां एक भी मतदाता(voter) नहीं है। यहां पर सरपंच पद(sarpanch post) के लिए कोई भी नामांकन (Enrollment) नहीं हुआ। अब आरक्षण की पूरी प्रोसेस दोबारा होगी। फिर 6 महीने बाद चुनाव होंगे। 



जनपद-जिला पंचायत सदस्य के लिए ही कर सकेंगे वोटिंग 



बैरसिया ग्राम पंचायत में कुल 675 मतदाता हैं। गांव के मतदाता सिर्फ जनपद और जिला पंचायत सदस्य (Janpad and distt Panchayat members)के लिए वोटिंग कर सकेंगे। पंच के 11 पद हैं। इसमें 6 के लिए आवेदन आए थे और उसमें से भी 3 फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। यहां पर सिर्फ 3 पंच ही चुने जा सके हैं। वहीं पूर्व सरपंच उत्तम सिंह राजपूत (Former Sarpanch Uttam Singh Rajput) ने बताया कि 2016 में मंडीदीप निकाय का परिसीमन हुआ था। उस वक्त ये ग्राम सिमराई पंचायत के अंतर्गत आता था। इस गांव में एसटी वर्ग के मतदाता थे लेकिन अब सिमराई नगरीय निकाय का पार्ट बन गया है। जिसके बाद शोभापुर,बैरसिया और डांट खेड़ा को बैरसिया पंचायत बनाया गया। 



1 भी मतदाता अनुसूचित जनजाति का नहीं 



आरक्षण के समय पंचायत बैरसिया की सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व की गई थी। यहां पर एक भी वोटर इस जनजाति का नहीं है। इस वजह से किसी ने भी सरपंच पद के लिए आवेदन नहीं किया।


Bhopal Voter Sarpanch post berasia बैरसिया enrollment Obaidullaganj Block Sarpanch ST Janpad and distt Panchayat members Former Sarpanch Uttam Singh Rajput औबेदुल्लागंज ब्लॉक सरपंच अजजा पूर्व सरपंच उत्तम सिंह राजपूत