Khargone. खरगोन में आज 20 अप्रैल को कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छूट दी जाएगी। बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खुलेंगे। कलेक्टर ने छूट का आदेश जारी कर दिया है। कर्फ्यू में छूट मिलने से लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे।
#खरगोन में बुधवार,20 अप्रैल को कर्फ्यू में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक छूट। कल से बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खुलेंगे। @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @PROJSKhargone @CollecterK #KhargoneViolence #mp pic.twitter.com/8eHqRQmcKX
— TheSootr (@TheSootr) April 19, 2022
ये दुकानें खुलेंगी, पैदल ही निकल सकेंगे लोग
कर्फ्यू में छूट के दौरान मेडिकल, दूध, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, हेयर सैलून, आटा चक्की, मिठाई और नमकीन की दुकानें खुलेंगी। कर्फ्यू में छूट की अवधि में पुरुष और महिलाएं घरों से बाहर निकलकर खरीदारी कर सकेंगे। हालांकि उन्हें पैदल ही जाना होगा। वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, केरोसिन भी नहीं मिलेगा
दुकानों के अलावा किसी भी जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। पेट्रोल पंप बंद ही रहेंगे। पेट्रोल पंप छूट के दौरान भी नहीं खुलेंगे। छूट के दौरान सरकारी राशन की दुकानें खुलेंगी लेकिन केरोसिन नहीं मिलेगा। गैस एजेंसियां सिर्फ होम डिलीवरी कर सकेंगी। शाम 4 बजे के बाद अगर कोई भी घर से बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।