New Update
/sootr/media/post_banners/4ad0e1ed7df02ce95e387f95f4c0ec59dbc775b423696194cd0622862b758952.jpeg)
Jabalpur. कारगिल विजय दिवस पर जबलपुर में कारगिल में हुए शहीदों की याद में संस्कारधानी भी श्रद्धानवत हुई। सैन्य अधिकारियों ने सदर स्थित वार मैमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए वीर शहीदों को परंपरानुसार याद किया।
Advertisment
सेना के इस कार्यक्रम में शहीदों की याद में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान अतिथियों ने सैनिकों के बलिदान को कभी न भुलाया जाने वाला करार देते हुए कहा कि जिन सैनिकों ने कारगिल युद्ध लड़ा और जीता , उनका पुरूषार्थ हमेशा अमर रहेगा।
/sootr/media/post_attachments/1aed900d5088bf99ea62d2a425c606d8bd5daabbd573f5370e72148e996ed991.jpg)
सैनिकों के अलावा आम लोगों ने भी कारगिल विजय दिवस पर आयोजन रखे। वैश्य समाज ने जहां गोपाल सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया तो वहीं सिविक सेंटर स्थित वंदे मातरम स्तंभ पर युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर वीर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us