JABALPUR:वो धरा पर गिर गए पर...आसमानी हो गए हैं, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:वो धरा पर गिर गए पर...आसमानी हो गए हैं, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद

Jabalpur. कारगिल विजय दिवस पर जबलपुर में कारगिल में हुए शहीदों की याद में संस्कारधानी भी श्रद्धानवत हुई। सैन्य अधिकारियों ने सदर स्थित वार मैमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए वीर शहीदों को परंपरानुसार याद किया। 





सेना के इस कार्यक्रम में शहीदों की याद में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान अतिथियों ने सैनिकों के बलिदान को कभी न भुलाया जाने वाला करार देते हुए कहा कि जिन सैनिकों ने कारगिल युद्ध लड़ा और जीता , उनका पुरूषार्थ हमेशा अमर रहेगा। 







kargil diwas



गार्ड ऑफ़ हॉनर देते सैन्य अधिकारी 







सैनिकों के अलावा आम लोगों ने भी कारगिल विजय दिवस पर आयोजन रखे। वैश्य समाज ने जहां गोपाल सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया तो वहीं सिविक सेंटर स्थित वंदे मातरम स्तंभ पर युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर वीर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 



जबलपुर Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News गार्ड ऑफ ऑनर वीर बलिदानियों को श्रद्धासुमन कारगिल विजय दिवस शहीदों की याद में GAURD OF HONOR TRIBUTE TO SOILDERS KARGIL VIJAY DIWAS