New Update
/sootr/media/post_banners/5d09270816b29a0bd0d40092290cf512283d55422fad89edc1b2e53189d7ce60.jpg)
Niwari। पुलिस के डॉग स्क्वॉड से सुपर सीनियर लेब्राडोर प्रजाति का कुत्ता चोरी हो गया। पुलिस ने कुछ दिन मामला दबाकर रखा, लेकिन 19 अप्रैल की इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद खबर फैल गई। पुलिस का कुत्ता चोरी होने की खबर सुनकर सभी हैरान हैं। मामला ओरछा का है। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मी (डॉग मास्टर ) जमना प्रसाद अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। कुत्ता चोर उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले बताए जाते हैं। वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस खुलकर बोलने से बच रही है।