एसपी ऑफिस के नजदीक बत्रा साडी शोरूम में चोरों ने लगाईं सेंध , लाखों की नकदी ले गए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
एसपी ऑफिस के नजदीक बत्रा साडी शोरूम में चोरों ने लगाईं सेंध , लाखों की नकदी ले गए

GWALIOR.ग्वालियर के  सबसे पॉश इलाका सिटी  सेंटर में स्थित बत्रा साड़ी हाउस पर बीती देर रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए दुकान के गल्ले से करीबन ₹700000 रुपए और चांदी का एक गुच्छा पार किया है।  यूनिवर्सिटी थाना इलाके में स्थित शहर के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित साड़ी शो रूम में चोरी कर चोरों ने पुलिस को सीधे चुनौती दी है क्योंकि यह शोरूम ग्वालियर के एसपी ऑफिस से बमुश्किल एक फर्लांग की दूरी पर है। 



सुबह मिली चोरी की खबर 



इस समय दीवाली की  रही हैइसलिए यह शोरूम भी कल देर रात तक खुला रहा था। डकारने के संचालक और कर्मचारी आज सुबह जब दूकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता लगा क्योंकि शोरूम के ताले टूटे हुए मिले। उन्होंने तत्काल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को अवगत कराया गया। 



लाखों नकदी ले गए 



प्रथमदृष्टया लग रहा है कि चोरों का टारगेट सामन नहीं था बल्कि वे नकदी और कीमती सामान की ही तलाश में गए थे। वे कल की बिक्री के गल्ले में रखे सात लाख रूपये और चांदी का एक कीमती गुच्छा ले गए।



सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर 



सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जिसमें दो चोर शोरूम के अंदर जाते और चोरी कर बाहर निकल कर आते दिखाई दिए हैं। वे अपना मुंह ढंके हुए और पीठ पर बैग टाँगे हुए थे। पुलिस का कहना है कि चोर शोरूम के पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे और वापस उसी रास्ते पर निकल गए।  पुलिस ने शोरूम संचालक प्रतीक बत्रा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों के स्कैच बनवाये जा रहे हैं साथ ही शहर के बाकी जगहों के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं ताकि चोरों का रुट पकड़कर उन तक पहुंचा जा सके। 




ग्वालियर में चोरों का आतंक एसपी ऑफिस के पीछे सही नकदी चुरा ले गए चोर सिटी सेंटर ग्वालियर में चोरी बत्रा साड़ी शोरूम ग्वालियर Thieves terror in Gwalior Thieves stole cash right behind SP Office Theft in City Center Gwalior Batra Sari Showroom Gwalior
Advertisment