GWALIOR : मणपुरम गोल्ड की चेस्ट तक पहुंचे चोर लेकिन सायरन बजने से भागे,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : मणपुरम गोल्ड की चेस्ट तक पहुंचे चोर लेकिन सायरन बजने से भागे,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

GWALIOR News. मुरार थाना क्षेत्र में मणपुरम गोल्ड के आफिस में घुसकर चोरी की कोशिश  गई। चोर चेस्ट तक तो पहुंच गए लेकिन तभी सायरन बजने से भाग निकले लेकिन सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक का चेहरा तो साफ दिख रहा है, लेकिन दूसरा मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है।  पुलिस को आशंका है- रैकी कर यह चोर घुसे थे, इन्हें पता था यहां चेस्ट है और इसमें लाखों रुपए का सोना रखा हुआ है। लेकिन इन्हें यह नहीं पता था कि चेस्ट हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम से लैस है।



 मुरार के बारादरी और शहीद गेट के बीच मणपुरम गोल्ड कंपनी का आफिस बना हुआ है। गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1.15 बजे दो चोर खिड़की तोड़कर आफिस में घुस गए। चोर सीढ़ियां चढ़कर चेस्ट तक पहुंच गए। चेस्ट से पहले ग्रिल लगी हुई है, इसे जैसे ही तोड़ा तो सायरन बजा। सायरन से सर्विलांस सिस्टम अलर्ट हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। सायरन बजते ही चोर यहां से भाग निकले। रात करीब एक घंटे तक पुलिस ने अंदर सर्चिंग की।

      मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि रात में ही सीसीटीवी कैमरे देखे, इसमें चोर नजर आए। एक चोर का चेहरा तो बिलकुल स्पष्ट दिख रहा है। दोपहर में फुटेज मंगवाए गए, इसके बाद एक टीम लगाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। मणपुरम गोल्ड कंपनी के मैनेजर की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके बाद अब पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई है। दूसरे थानों को भी फुटेज भेजे गए हैं, जिससे बदमाशों की पहचान हाे सके।


Office CCTV सीसीटीवी attempt कोशिश Theft चोरी manapuram gold siren मणपुरम गोल्ड आफिस सायरन