चोरों के हौसले बुलंद: मुरैना में पुलिस थाने से दो बाइक चोरी, ढूंढने की जगह दबा रहे मामला

author-image
एडिट
New Update
चोरों के हौसले बुलंद: मुरैना में पुलिस थाने से दो बाइक चोरी, ढूंढने की जगह दबा रहे मामला

मुरैना. मुरैना (morena) में बदमाश (crook) हुए बेखौफ, चोर, वाहन चोर, तस्कर, गुंडा बदमाश मस्त, पुलिस प्रशासन (police administration) पस्त, चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिन दहाड़े थाने में ही चोरी कर डाली। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी (cctv) कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस मामले को सुलझाने की बजाय दबाने में ज्यादा रुचि ले रही है। आम आदमी के यहां चोरी हो जाये, तो वह पुलिस में अपनी फरियाद करता है। अगर पुलिस थाने में से ही चोरी हो जाये, तो पुलिस क्या करेगी।

चोरी की घटना CCTV में कैद

जानकारी के अनुसार मुरैना सिविल लाइन थाना से 24 नबम्बर को वाहन चोर पुलिस स्टाफ की दो बाइक (bike) चुराकर ले गए। यह चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नही लिया और ना चोरी की गई बाइकों की रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि पुलिस स्टाफ के कुछ लोग दबी जुबान में तो यहां तक कह रहे है कि बाइक कौन ले गया सबको पता है। साहब तो मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है। बात भी सही है कि साहब एक ही थाने में दो साल से ऐसे ही थोड़े टिके हैं।

थाना प्रभारी पर निशाना

पुलिसकर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर थाना प्रभारी के कई खुलासे किए। सिविल लाइन थाना इलाके में कई ऐसी वारदातें हो चुकी है। खुलेआम जुआ के फड़, अवैध शराब विक्री, गांजा विक्री, देह व्यापार सहित कई अपराधिक कार्य चल रहे है। लेकिन साहब को फर्क नहीं पड़ता। 

जबकि अन्य थानों में ऐसी घटना घठित होने पर थानों के प्रभारियों को बदल दिए जाते है। लेकिन इन साहब की, तो बात ही कुछ और है.. क्यों कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों और थाना इलाके के सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता का पूरा ख्याल रखते है। मुरैना में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अपराधी अपराध करने के लिए पुलिस थाना तक को अपना निशाना बना डालता है। पुलसिंग क्या होती है.. पुलिस का खौफ अपराधियों के दिल-दिमाग से निकल चुका है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MP Morena crook bike CCTV Police Administration