ये लापरवाही है: इंदौर एयरपोर्ट से जाने वालों के लिए कोरोना जांच जरूरी, आने वालों के लिए छूट

author-image
एडिट
New Update
ये लापरवाही है: इंदौर एयरपोर्ट से जाने वालों के लिए कोरोना जांच जरूरी, आने वालों के लिए छूट

इंदौर. कोरोना अभी गया नहीं है, तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इस बीच इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर बड़ी लापरवाही नजर आई है। इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि यहां से जाने वाले यात्रियों (Passengers) को उस राज्य की गाइडलाइन के अनुसार ही जाना हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के पहले तक महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर (RT-PCR) जांच रिपोर्ट नहीं लेकर आने पर निजी लैब से जांच करवाई जा रही थी। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारैंटाइन नियमों का पालन करवाया जा रहा था, लेकिन अभी यहां पर नियमों में छूट दे दी गई।

महाराष्ट्र से आने वालों की कोई चैकिंग नहीं

महाराष्ट्र समेत किसी भी राज्य से आने वाले यात्रियों से किसी प्रकार की कोई चैकिंग या दस्तावेज नहीं मांगे जा रहे। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। कोरोना की पहली लहर में भी कोरोना फैलाने के लिए एयरपोर्ट पर बरती गई लापरवाही को ही माना गया था। 

इंदौर से जाने के लिए जरूरी रिपोर्ट जरूरी

इंदौर से महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों के लिए सफर करने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज या 72 घंटे पुरानी RT-PCR जांच होना जरूरी है। जो यात्री ये लेकर नहीं आते, उन्हें यात्रा करने से रोक दिया जाता है। इसके अलावा कुछ यात्रियों की तो एयरपोर्ट पर दुबई के यात्रियों के लिए बने रैपिड पीसीआर (Rapid PCR) के काउंटर पर जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें परमिशन दी जा रही है। उधर, एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) का कहना है कि मामले में जिला प्रशासन (District Administration) से चर्चा कर रहे है। जल्द ही आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी।

The Sootr Indore Airport इंदौर एयरपोर्ट Coronavirus कोरोना संकट Negligence लापरवाही टेस्ट कोरोना जांच Corona Test exemption for those coming