Bhopal. मध्यप्रदेश में इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है। 29 अप्रैल से भोपाल और इंदौर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और रीवा में गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 29 अप्रैल से 19 मई तक मध्यप्रदेश के कई इलाकों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। गर्म हवाएं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
भोपाल और इंदौर में हीट वेव से राहत
मध्यप्रदेश के कई जिलों में 27 से 29 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। गुना, ग्वालियर, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल और इंदौर में तापमान तो बढ़ेगा लेकिन हीट वेव नहीं चलेगी जिससे थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है।
तैयार हो रहा है नया सिस्टम
ईरान से होते हुए अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते गर्म हवाएं भारत में प्रवेश करेंगी। ये नया सिस्टम बन रहा है। 24 और 25 अप्रैल तक गर्म हवाएं देश में आएंगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये नया सिस्टम बेहद कमजोर जिससे मौसम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
मध्यप्रदेश के महानगरों के हाल बेहाल
मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। आसमान साफ होने की वजह से मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है। गर्म हवाएं भी परेशान कर रही हैं। मध्यप्रदेश के 4 महानगरों के हाल बेहाल हैं। ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, इंदौर का 40.4 डिग्री और जबलपुर का 41.4 डिग्री दर्ज किया गया।