SINGRAULI: जिनसे दिल्ली और पंजाब नहीं संभल रहा वह सिंगरौली संभालने निकले हैं, CM ने केजरीवाल पर कसा तंज 

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: जिनसे दिल्ली और पंजाब नहीं संभल रहा वह सिंगरौली संभालने निकले हैं, CM ने केजरीवाल पर कसा तंज 

SINGRAULI. कांग्रेस और आप तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। जो दिल्ली और पंजाब नहीं संभाल पा रहे हैं वह सिंगरौली संभालने निकले हैं। रहा मेरा सवाल तो सिंगरौली में मेरी आत्मा बसती है, ये मेरा जिला है।  जिले में लिंक, फ्लाई , बाई पास रोड, सीवेज सिस्टम  व मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कर सिंगरौली को स्मार्ट सिटी और देश का नंबर वन जिला बनाऊंगा। इस आशय का वादा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली पहुंच चुनावी सभा के दौरान किया। इससे पहलेभाजपा के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री ने मोरवा और बैढऩ में  रोड- शो भी किया। सीएम चौहान ने कहा की सिंगरौली को जिला बनाने से लेकर मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज, चिकित्सालय सह  ट्रामा सेंटर व हवाई पट्टी जैसी सौगात देकर कई विकास कार्य किए गए हैं। भाजपा की नगर सरकार बनी तो सिंगरौली को स्मार्ट सिटी बना कर इसे देश का नंबर वन जिला बनाएंगे। 

सीएम चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। आप के केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो दिल्ली व पंजाब नहीं संभाल पा रहे हैं वह सिंगरौली का क्या संभालेंगे। भ्रष्टाचार में लिप्त आप के दो मंत्री जेल काट रहे हैं। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा की मोदी  जब सर्जिकल स्ट्राइक चलाते हैं तो उक्त दोनों पार्टियों द्वारा सबूत मांगा जाता है। आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाली देश हित की बात करती हैं।  



प्लाटिंग कर पट्टा देंगे 



सीएम चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत गौरवशाली व विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने ने प्रदेश व केंद्र की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और कहा की जिले के प्रत्येक ऐसे  गरीब जिनके पास खुद की कोई  जमीन नहीं है उन्हे शासकीय जमीन पर प्लाटिंग कर के जमीन का मालिकाना पट्टा दिया जाएगा। इससे पूर्व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष कांति देव सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, अमर सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल व महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने जनता से जिताने की अपील की।


BJP Elections sabha CM in Singrauli नगर निकाय चुनाव बीजेपी कांग्रेस Nagar nikay chunav 2022 CONGRESS CM Shivraj Singh Chouhan आप सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा सिंगरौली में मुख्यमंत्री