Bhopal : कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, अभियान चलाने के दिए निर्देश

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal : कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, अभियान चलाने के दिए निर्देश

Bhopal. नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला 11 जून से शुरू हो जाएगा। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर को इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति के ऊपर शस्त्र के दुरुपयोग की आशंका हो तो लाइसेंस निलंबित करके शस्त्र को थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।



ऐसे व्यक्तियों और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए, जो अवैध रूप से शस्त्र और बारूद रखते हैं, अभियान चलाया जाए। पुलिस असामाजिक और आपराधिक तत्वों की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाए। मतदान के दो दिन पहले से लेकर मतदान के दिन तक वाहनों की जांच की बात भी कही है।



मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए उम्मीदवार या उसके अभिकर्ताओं का वाहन उपयोग करना प्रतिबंधित है, इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात करने के अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर आरक्षित बल भी तैनात रहेगा, जिससे किसी मतदान केंद्र में तनाव या गड़बड़ी होने पर स्थिति को संभाला जा सके।


भोपाल Bhopal Urban Body Election पंचायत चुनाव mp nikay chunav 2022 Law and Order कानून- व्यवस्था नगर निकाय चुनाव panchyat election नामांकन पत्र nomination letter license suspended लाइसेंस निलंबित