कर्मचारी को BJP विधायक की धमकी: जल्दी आ जा नहीं तो क्रियाकर्म भी करता हूं

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
कर्मचारी को BJP विधायक की धमकी: जल्दी आ जा नहीं तो क्रियाकर्म भी करता हूं

शिवपुरी. कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी (mla virendra raghuvanshi) का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है। इसमें वह फोन पर रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ को धमकी (kolaras mla Threat) दे रहे हैं। रघुवंशी बोलते हैं कि जल्दी आ जा नहीं तो क्रिया कर्म (funerary threat) भी करता हूं, इसके बाद वह अपशब्द भी बोलते हैं। दरअसल, विधायक रांची गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता दरबार लगाया था। इस दौरान ग्रामीणों ने रोजगार सहायक धाकड़ की शिकायत की। लेकिन कार्यक्रम में धाकड़ नहीं पहुंचे थे तो विधायक का गुस्सा फूट गया। 



विधायक ने ये कहा: रघुवंशी ने फोन कर पूछा कि कितनी देर में आ रहे हो? जल्दी आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया। फोन रखने के बाद विधायक ने ग्रामीणों से कर्मचारी को लेकर बातचीत की। उस दौरान भी उन्होंने रोजगार सहायक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। रघुवंशी ने कहा कि लोगों की समस्या सुनने के लिए एक-दो साल में एक बार गांव में आना होता है। मैं दो साल में एक बार आया हूं। रोज आऊंगा क्या? 400 गांव में विधायक रोज जाएगा क्या? 



सिंधिया खेमे से सियासत शुरू: यह कोई पहली मर्तबा नहीं है। जब रघुवंशी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया हो। वह अपने दबंग ओर बेबाक अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। रघुवंशी ने राजनीति की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खेमे से की थी और आगे जाकर वह बागी होकर बीजेपी में आ गए। बीजेपी के टिकट पर रघुवंशी विधानसभा पहुंचे। इस दौरान वह मंचों से सिंधिया पर हमला करने में पीछे नहीं रहे। लेकिन अब सिंधिया बीजेपी में आ गए हैं। इस वजह से रघुवंशी की स्थिति गुना सांसद केपी यादव की तरह हो गई है। 


MLA Virendra Raghuvanshi shivpuri शिवपुरी Employment assistant kolaras mla threat virendra singh raghuvanshi viral video chambal politics कोलारस विधायक विधायक की धमकी वीरेंद्र सिंह रघुवंशी mp mla viral video