SEHORE: सरपंच पति की दबंगई, दलित परिवार को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE: सरपंच पति की दबंगई, दलित परिवार को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Sehore. सीहोर के इछावर थाना अंतर्गत ग्राम मुंडला के सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है।  सरपंच पति कैलाश पटेल ने गांव के ही रमेश एवं उनके परिवार को जान से मारने धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ-साफ सुन सकते हैं कि किस तरह से सरपंच पति दलित परिवार को गाली एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है इसके बाद रमेश एवं उनका परिवार काफी डरा एवं सहमा हुआ है। पूरे मामले की शिकायत रमेश ने पुलिस थाना इछावर में की, इछावर पुलिस ने भी सरपंच पति कैलाश पटेल पर एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया, दबंग कैलाश पटेल की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी इछावर थाना में कई मामलों में इनके ऊपर केस दर्ज है।

 


दलित प्रताड़ना सीहोर में दलित परिवार को धमकी. दलित  को धमकाया sarpanch husband सीहोर न्यूज Dalit family Threat Sehore News दलित की पिटाई दलित के घर में लगाई आग दलित परिवार को मारने की धमकी Sehore crime news दलित को पीटा