Sehore. सीहोर के इछावर थाना अंतर्गत ग्राम मुंडला के सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है। सरपंच पति कैलाश पटेल ने गांव के ही रमेश एवं उनके परिवार को जान से मारने धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ-साफ सुन सकते हैं कि किस तरह से सरपंच पति दलित परिवार को गाली एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है इसके बाद रमेश एवं उनका परिवार काफी डरा एवं सहमा हुआ है। पूरे मामले की शिकायत रमेश ने पुलिस थाना इछावर में की, इछावर पुलिस ने भी सरपंच पति कैलाश पटेल पर एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया, दबंग कैलाश पटेल की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी इछावर थाना में कई मामलों में इनके ऊपर केस दर्ज है।