धमकी: SP को लिखा खत- मेरी मोटरसाइकिल छोड़ दो, वरना मैं बंदूक चलाना जानता हूं

author-image
एडिट
New Update
धमकी: SP को लिखा खत- मेरी मोटरसाइकिल छोड़ दो, वरना मैं बंदूक चलाना जानता हूं

देवास. पुलिस अधीक्षक (SP) को खुली धमकी (threat) देवास (Dewas) के एक पूर्व आरक्षक ने दी है। आरोपी ने थाना प्रभारी के नाम SP को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि मैं भी थ्री नॉट थ्री, इंसास रायफल, ग्रेनेड सब चलाना जानता हूं। इसमें कई पुलिसवाले और नागरिक मारे जा सकते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF जवान ने अपने 4 सिपाहियों को गोली से भून दिया था। इस घटना को हफ्ताभर भी नहीं हुआ है।

क्या है, पूरा मामला

मोहन सिंह (mohan singh) की बाइक (bike) पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने जब्त कर ली थी। वो शराब पीकर बाइक चला रहा था। मामला कोर्ट में है। उसने न तो जुर्माना भरा और न ही कोर्ट से छुड़वाई। इसी के चलते पूर्व आरक्षक मोहन सिंह चौहान ने एसपी को एक आवेदन दिया है। ये आवेदन कम धमकी ज्यादा है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इससे परेशान होकर पूर्व आरक्षक ने धमकी भरा आवेदन एसपी को भेज दिया। 

मोहन सिंह ने माफी मांगी

मोहन सिंह 32 बटालियन विशेष सशस्त्र बल उज्जैन में तैनात था। शराब पीने का आदी था। वर्ष 2019 ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के कारण बर्खास्त किया गया था। 6 अप्रैल 2021 को ये रामनगर चौराहे पर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। मामले में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। मोहन सिंह ने जब आवेदन दिया था तो उसकी मन:स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन बाद में उसने आवेदन देकर माफी मांग ली। मोहन सिंह ने ये चिट्ठी थाना प्रभारी के नाम लिखी है।

Dewas bike Threat mohan singh