SIDHI: प्रधानमंत्री कार्यालय को धमकी भरा भेजा मेल, हरकत में आई जांच एजेंसी, दो संदिग्धों से हो रही पूछताछ

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: प्रधानमंत्री कार्यालय को धमकी भरा भेजा मेल, हरकत में आई जांच एजेंसी, दो संदिग्धों से हो रही पूछताछ

SIDHI. प्रधानमंत्री ऑफिस को सीधी जिले के युवाओं ने धमकी भरा पत्र मेल किया है। जिसकी जानकारी लगते ही कई जांच एजेंसियां सीधी में डेरा जमाए हुई  हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से दो संदिग्ध युवाओं को हिरासत में लेकर 2 दिनों से गहन पूछताछ की जा रही है लेकिन अब तक कोई खास सबूत हाथ नहीं लग पाए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस महकमे सहित जांच एजेंसियां किसी तरह की पुष्टि नहीं कर रही है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री ऑफिस में रविवार की शाम सीधी के 2 युवाओं के मेल आईडी से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। जैसे ही पत्र मेल में पहुंचा पीएमओ ऑफिस में तैनात लोग सक्रिय हो गए। मेल को लेकर जांच शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी को जानकारी मिली वह आनन-फानन में बैठक कर साइबर सेल के जरिए जांच शुरू किया। जांच लोकेशन पर सीधी के 2 युवाओं को हिरासत में लेकर पुलिस विभाग के साथ एसटीएफ, आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। सीधी जिले का यह पहला ऐसा गंभीर मामला है जब किसी युवक ने धमकी भरे पत्र को लिखकर सनसनी फैला दी है।



भोपाल, जबलपुर से पहुंची टीम



एसटीएफ भोपाल, आईबी सहित अन्य जांच टीम जिला मुख्यालय सीधी में पिछले 48 घंटे से अधिक समय से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। युवाओं से गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो इनकी ईमेल आईडी से प्रधानमंत्री कार्यालय को धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी साझा नहीं हो सकी हैं। केंद्रीय जांच दल के साथ स्थानीय पुलिस गोपनीय तरीके से गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र को लेकर मेल  के अलावा अभी कोई खास सबूत हाथ नहीं लग पाए हैं।



हाईटेक तरीके से हो रही जांच



केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ स्थानीय पुलिस साइबर सेल के अलावा हाईटेक तरीके से संदिग्धों के संबंधों का भी पता लगा रही है। इस मेल में किन-किन लोगों का हाथ है। इस पर भी गहनता से जांच हो रही है।


National Security MP News pmo आईबी एसटीएफ भोपाल Sidhi news ई मेल राष्ट्रीय सुरक्षा सीधी के युवाओं ने भेजा STF bhopal पीएमओ को धमकी भरा पत्र Mp latest news in hindi सीधी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी IB EMAIL