ग्वालियर में चार घंटे के अंदर तीन ATM लूटे, 43.68 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में चार घंटे के अंदर तीन ATM लूटे, 43.68 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

अंशुल मित्तल, ग्वालियर. बदमाशों ने तीन एटीएम मशीनों (atm machine) को गैस कटर से काटा और मशीनों में से 43.68 लाख रुपए निकाल ले गए। गैंग ने अभी तक की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गैंग ने रवि नगर, सेवा नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) और डीडी नगर महाराजपुरा में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के ATM को तोड़कर करीब 43.68 लाख रुपए चोरी किए हैं। खासबात यह है कि सभी घटना स्थल पुलिस चौकी के पास हैं। फिर भी बदमाशों ने वारदात को  आसानी से अंजाम दिया। 



तीन एटीएम में लूट : पहली वारदात पड़ाव की फूलबाग चौकी से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर रवि नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई है। दूसरी वारदात रात 2 बजे के लगभग पहली वारदात से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी पर सेवानगर ग्वालियर में हुई है। तीसरी वारदात दोनों स्पॉट से करीब 4 किलोमीटर दूर डीडी नगर पुलिस चौकी के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर हुई है। तीनों ही एटीएम को एक ही पैटर्न से गैस कटर से काटा गया है। पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जो कार में सवार बताए गए हैं।



पुलिस कर रही है जांच : पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शहरभर में चौकसी बढ़ा दी गई है, हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस कड़ाई से संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को एक ही अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया है। तीनों ही एटीएम तोड़ने का पैटर्न भी एक ही बताया गया है। इनमें दो एटीएम एसबीआई के हैं जबकि एक एटीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बताया गया है। ग्वालियर, पड़ाव और महाराजपुरा थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें बदमाशों की पड़ताल कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा। लेकिन जिस तरह से एटीएम मशीनें तोड़ी गई है। उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवालिया निशान लग रहे हैं।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर Central Bank of India सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया State Bank of India लूट ATM MACHINE Loot एटीएम मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया