जबलपुर के तीन बिल्डरों को धमकी मिली, 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए ये कहा

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर के तीन बिल्डरों को धमकी मिली, 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए ये कहा

जबलपुर. जबलपुर के रांझी थाना (Ranjhi Police Station) क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले तीन बिल्डरों को फोन पर धमकी (Threat) मिली है। धमकी देने वाले बदमाश ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। बिल्डरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज (case registered) किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 



फिरौती मांगकर धमकी दी : रांझी पुलिस ने बताया कि मढ़ई निवासी सज्जन सिंह रघुवंशी, श्याम बिहारी सोनी एवं वरुण प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह तीनों मढ़ई क्षेत्र में गृह निर्माण, कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। बेलबाग टोरिया निवासी आकाश गौरवकर उन्हें कॉल करके फिरौती मांग रहा है। आकाश ने सज्जन सिंह को कॉल करके 10 लाख रुपए मांगे हैं।



जान से मारने की धमकी : बिल्डरों द्वारा रुपए देने से मना करने पर आरोपी आकाश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी आकाश ने कॉल करके कहा कि क्षेत्र में काम करना है, तो उसे रुपए देने ही होंगे। नहीं तो सभी लोग अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश क्षेत्र का शातिर बदमाश है। आकाश ने बिल्डरों को कॉल करके धमकी देते हुए यह भी कहा है कि उसकी रिकॉर्डिंग करके पुलिस को बता देना, पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।


रांझी थाना केस दर्ज Jabalpur case registered जबलपुर धमकी Ranjhi police station श्याम बिहारी सोनी सज्जन सिंह रघुवंशी Shyam Bihari Soni Sajjan Singh Raghuvanshi Threat