मनोज भार्गव SHIVPURI. ग्वालियर-चम्बल अंचल में बीते तीन दिनों से जमकर बरसात हो रही है।इस बारिश के चलते एक बार फिर नदी -नाले उफान पर आ गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के किनारे वाले गांव में लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इस बीच नदी में नहाने गए तीन ग्रामीण युवको के अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से एक टापू पर फंस जाने से कोहराम मच गया। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें सकुशल वहां से निकाला।
नहाते समय पानी हो गया तेज़
शिवपुरी में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के नतीजे में सिंध नदी उफान पर है और नदी नालों में भी पानी का बहाव तेज हो गया है सिंध नदी के उफान में नरवर के ग्राम वहगवा के एक दर्जन से अधिक युवक बीते रोज नदी में नहाने के लिए गए थे। जब यह लोग नहा रहे थे कि तभी अचानक से नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और एक युवक टापू पर फस गया जिसके बाद दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए टापू पर गए लेकिन वह लोग लौट पाते की पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि यह तीनों युवक टापू पर ही फंसे रह गए.
ग्रामीणों ने भी कोशिश
इसके बाद टापू से सकुशल निकल आये युवकों ने गाँव में पहुंचकर तीन साथियों के टापू पर फंस जाने की सूचना दी तो पूरे गाँव में कोहराम मच गया। सभी लोग नदी किनारे पहुँच गए। कुछ ग्रामीणों ने यहाँ अपने स्तर पर कोशिश भी कि वे तैरकर टापू पर पहुंचकर युवकों को निकाल लाएं लेकिन पानी के तेज़ बहाव के कारण यह प्रयास सफल नहीं हुए तो इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी और प्रशासन ने तत्काल ही एनडीआरएफ की टीम को वहां भेजा जिसने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू करके तीनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला।
यह बता दें कि 2 दिन से हो रही बारिश के नतीजे में जिलेभर में हालात खराब हो गए हैं कई रिहायशी बस्तियों में पानी भर गया है तो वहीं दूसरी ओर आवागमन के मार्ग भी बंद हो गए हैं शिवपुरी झांसी फोरलेन सहित ग्वालियर से गुना के लिए बनीं नई फोरलेन के बाईपास पर भी पानी भर गया है जिसके नतीजे में ट्रैफिक को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है कुल मिलाकर तीन दिनों से हो रही बारिश जिले के लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई है।
Attachments area