ALWAR: लंच के बाद बैंक में घुसे तीन बदमाश, कर्मचारियों पर तानी बंदूक

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
 ALWAR: लंच के बाद बैंक में घुसे तीन बदमाश, कर्मचारियों पर तानी बंदूक

Alwar. राजस्थान(Rajasthan) के अलवर(Alwar) से सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां पर तीन बदमाशों ने 10 मिनिट में ही बैंक(Bank) लूट का वारदात को अंजाम दे दिया...वारदात अलवर(Alwar) जिले के भूगोर कस्बे में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(Bank) में हुई... वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है...बताया जा रहा है कि...लंच टाइम के बाद बैंक में तीन नकाबपोश बदमाश आए...बैंक कर्मचारियों पर बंदूक तान दी....हांलाकि गनीमत ये रही कि बैंक में ज्यादा कैश नहीं था...बदमाश सिर्फ 77 हजार रुपए ही ले जा सके....फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है...
#RajasthanNews #AlwarNews #HindiNews #Death #Current #HusbandWife #Bank #Loot #Miscreants #CCTVFootage  

Advertisment