BALAGHAT:बालाघाट में नहर में मिला बाघ का शव, पंजे और जबड़ा गायब,वन विभाग को शिकारियों की तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALAGHAT:बालाघाट में नहर में मिला बाघ का शव, पंजे और जबड़ा गायब,वन विभाग को शिकारियों की तलाश

Balaghat. बालाघाट के वन विकास निगम के वारासिवनी रेंज में स्थित राजीव सागर नहर में एक बार फिर बाघ का शव उतराता मिला। दो से तीन दिन पुराने बाघ के शव की हालत क्षतविक्षत है और शव से 3 पंजे और जबड़ा नदारद पाया गया है। ऐसी स्थिति में बाघ के शिकार की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसका गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कराया गया। हालांकि वन विभाग ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 





वर्षाकाल में होता है जमकर शिकार




इससे पहले भी राजीव सागर नहर में एक बाघ की लाश मिल चुकी है। उस वक्त भी बाघ का शिकार कर शव को नहर में फेंकने का अंदेशा जताया गया था। दरअसल बरसात के मौसम में जंगली जानवर घने जंगल की ओर रुख करते हैं। वहीं तमाम नेशनल पार्क और अभ्यारण्य बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान वनविभाग की गश्त भी कम होने का फायदा शिकारी उठाते हैं। 

 


बालाघाट VAN VIBHAG Balaghat News tiger hunting Balaghat शिकारियों की तलाश Forest Department बाघ का शव राजीव सागर नहर बाघों का शिकार tiger deadbody Tiger State