GWALIOR: अब तक 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त,लगातार जारी है प्रशासन की कार्यवाही

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: अब तक 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त,लगातार जारी है प्रशासन की कार्यवाही

GWALIOR News.  पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून- व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की गयी है।




4 करोड़ 66 लाख रूपये मूल्य की मदिरा जप्त

  सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी है। जप्त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रूपये है।


police पुलिस urban body नगरीय निकाय कार्यवाही Proceedings Panchayat पंचायत General Election आम निर्वाचन Law and Order Unlicensed Weapons कानून- व्यवस्था गैर लाइसेंसी हथियार