Bhopal. मध्यप्रदेश में महापौर और पार्षदों (mayors and councilors) के लिए नॉमिनेशन(nomination) भरने का आज आखिरी दिन है। 18 जून को दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे। 20 जून को इनकी जांच होगी। 22 जून को 'नाम वापसी' होगी। राजधानी में अब तक BJP-कांग्रेस के कैंडिडेट्स(BJP-Congress candidates) ने ही नॉमिनेशन भरे हैं, जबकि पार्षदों के 100 से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं। इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में भी यही स्थिति है। पार्टियों के जल्दी टिकट तय नहीं करने के कारण यह स्थिति बनी है।
भोपाल में BJP मेयर कैंडिडेट मालती राय, कांग्रेस कैंडिडेट विभा पटेल ने नामांकन जमा किया है। आखिरी दिन आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party), बसपा समेत निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। मेयर के कुल 10 फॉर्म लिए गए हैं। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दोनों ही पार्टी के मेयर कैंडिडेट नॉमिनेशन(mayor candidate nomination) भर चुके हैं, लेकिन अन्य पार्टियां या निर्दलीय दावेदार काफी पीछे हैं। ऐसे में वे आखिरी दिन नामांकन भरेंगे। उन्हें दोपहर 3 बजे से पहले हर हाल में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचना होगा।
ऑनलाइन की भी सुविधा
नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा भी मिल रही है। हालांकि, इसकी हार्ड कॉपी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को जमा करना होगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत 16 नगर निगम के लिए महापौर-पार्षद और 331 नगर पालिका-नगर परिषद के पार्षदों के लिए नामांकन अलग-अलग जगहों पर जमा हो रहे हैं।
कब-क्या रहेगी प्रोसेस
- 18 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे।
दो चरण में होंगे चुनाव
- प्रदेश में दो चरण में चुनाव होंगे।