BHOPAL. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहरों में सोमवार को ढोल-धमाकों के साथ प्रचार (Campaigning) का सिलसिला थम जाएगा...133 नगरीय निकायों में 6 जुलाई को पहले चरण के लिए वोटिंग (Voting) होगी...इनमें भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior) समेत कुल 11 नगर निगम भी शामिल हैं....आपको बता दें कि सोमवार की शाम 5 बजे तक ही प्रचार होगा...इसके बाद नेता सभाएं, रैली या जूलस नहीं निकालेंगे...साथ ही ढोल ढमाकों के साथ प्रचार पर भी प्रतिबंध (Ban) लग जाएगा...उधर प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) जमकर प्रचार करेगी...